सीतापुर में DM का ‘स्वच्छता ऑपरेशन’! टिकरा जार में गंदगी देख डीएम का पारा हाई, अस्पताल और आंगनवाड़ी के कर्मचारियों को लगाई फटकार!

Imalia Sultanpur, Sitapur : नवागंतुक डीएम डॉ. राजा गणपति आर के ताबड़तोड़ औचक निरीक्षणों ने अब अधिकारियों और कर्मचारियों की नींद हराम कर दी है। अब तक देर रात चीनी मिल पहुंचने वाले डीएम मंगलवार को अचानक टिकरा जार जा धमके, और वहां का मंज़र देख उनका पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया।

​गंदगी का अंबार और अव्यवस्था का राज

​डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने सबसे पहले टिकरा जार के आंगनवाड़ी केंद्र और फिर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। लेकिन निरीक्षण के दौरान जो सच्चाई सामने आई, वह बेहद शर्मनाक थी। अस्पताल और आंगनवाड़ी दोनों जगह सफाई व्यवस्था पूरी तरह से नदारद थी। रिकॉर्ड्स और ज़रूरी सामान सही जगह पर नहीं थे, जिससे साफ था कि यहां काम सिर्फ कागज़ों पर हो रहा है।

​DM ने जमकर लगाई ‘क्लास’, खलबली मची

​गंदगी और अव्यवस्था का यह मंजर देखकर डीएम साहब भड़क उठे। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। उनके कड़े तेवर ने परिसर में खलबली मचा दी।

स्कूल का भी किया निरीक्षण

डीएम ने टिकरा में स्थित प्राथमिक स्कूल का भी निरीक्षण किया।

​डीएम ने साफ़ शब्दों में चेतावनी देते हुए तुरंत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को व्यवस्था सुधारने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कड़े दिशा-निर्देश दिए। सीतापुर में यह डीएम आते ही यह साफ़ कर दिया है कि अब ‘बाबूगिरी’ नहीं, बल्कि ‘ग्राउंड वर्क’ ही चलेगा!

यह भी पढ़ें : सीतापुर : 3 दिन से लापता किशोरी का तालाब में मिला शव, हत्या या हादसा? फॉरेंसिक टीम जाँच में जुटी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें