हाथ-पैर तोड़े और नाक में भर दी रेत व गोंद… बहराइच में 15 साल की लड़की की निर्मम हत्या, परिजन बोले- ‘रेप हुआ…’

Behraich : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 15 वर्षीय किशोरी की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में गम और आक्रोश फैल गया है। दो दिन पहले घर से लापता हुई लड़की का शव आज उसके घर के पास एक बाग में मिला, जिसकी हालत देखकर हर कोई सिहर उठा। शव पर गहरे जख्म थे, उसका गला रेत दिया गया था, हाथ-पैर तोड़े गए थे और नाक में रेत व गोंद भर दी गई थी। परिवार का आरोप है कि लड़की के साथ रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई है।

परिवार के सदस्य शव के पास रोते हुए बार-बार कह रहे थे, “बच्ची के साथ रेप हुआ है।” पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मिहीपुरवा की सर्कल ऑफिसर हर्षिता तिवारी ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें से एक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

यह घटना उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर रही है। जबकि राज्य सरकार अपराध को नियंत्रित करने का दावा करती है, विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है। वहीं, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की दर 58.6 है, जो राष्ट्रीय औसत से कम है। बावजूद इसके, राज्य में कुल अपराधों का लगभग 14.81% हिस्सा है, जो चिंताजनक है।

यह भी पढ़े : पत्नी की हत्या के बाद सर्जन पति ने 5 महिलाओं को भेजा मैसेज, बोला- ‘मैंने तुम्हारे लिए उसे मारा…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें