
नूरपुर, बिजनौर। बारात में गए युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में चार युवकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज हुआ।
थानाक्षेत्र के गांव राजा का ताजपुर निवासी शुभम कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह गत रविवार को स्याऊ चांदपुर एक बारात में गया था। इस दौरान स्याऊ निवासी चार युवक मोहित, विकुल पुत्रगण राजेन्द्र व अंकित, काशी पुत्रगण राजकुमार वहां आए उन्होंने कहासुनी करते हुए उसपर लाठी डंडों से हमला कर दिया।हमले में उसके काफी चोट आई है।
शोर सुनकर आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फ़रार होगए।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार युवकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़े : Bihar Election : मतदान से पहले तेजस्वी यादव ने खेला बड़ा दांव! महिलाओं को देंगे 30 हजार रुपये, जानिए क्या है प्लान










