सीतापुर : मामूली विवाद में दबंगों का ‘खूनी खेल’, लाठी-बल्लम से पीट-पीटकर किशोरी की हत्या; 6 घायल

​सीतापुर/पिसावां। मंगलवार सुबह सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र का दिलावलपुर गांव खून के छीटों से दहल गया। ‘घूर’ (कूड़ा) डालने जैसे मामूली से विवाद ने इतना वीभत्स रूप ले लिया कि दबंगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों और जानलेवा बल्लम से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

इस खूनी संघर्ष में 14 वर्षीय किशोरी चंद्रप्रभा समेत कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

​अस्पताल में मौत, 4 की हालत नाजुक

चीख-पुकार सुनकर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने किशोरी चंद्रप्रभा को मृत घोषित कर दिया। परिवार के 4 अन्य घायलों की हालत भी बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया है।

​क्या था पूरा विवाद?

बताया जा रहा है कि पीड़ित हरिहर की जमीन पर गांव का ही तारा घूर डाल रहा था। हरिहर ने जब इसका विरोध किया, तो बात कहासुनी से बढ़कर खूनी खेल तक पहुंच गई। आरोप है कि इसी बात पर तारा, विजय बहादुर, जोगेंद्र, वित्तन, सतेंद्र, रामदयाल और प्रीती नाम की एक महिला ने एक राय होकर हरिहर के परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया।

​7 पर नामजद FIR

पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित पिता हरिहर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी 7 आरोपियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़े : प्यार में मिला धोखा! शादी का झांसा देकर दो सालों तक किया दुष्कर्म, FIR दर्ज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें