लखनऊ में स्कूटी से दिव्यांग युवती को अगवा कर किया रेप, बहन बोली- खून बहता रहा मगर पुलिस करती रही आनाकानी

Lucknow Rape Case : लखनऊ के मानक नगर इलाके में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती शनिवार को घर से लापता हो गई थी, जिसे पुलिस ने एक दिन बाद बरामद किया। परिजनों ने मानक नगर पुलिस पर लापरवाही और मेडिकल जांच में जानबूझकर देरी का आरोप लगाया है। मानक नगर इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने कहा है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का संकेत मिलता है कि वह युवती को लालच देकर स्कूटी पर बिठाते दिख रहा है। परिवार का आरोप है कि पुलिस को रात में ही आरोपी की स्कूटी और युवती का ठिकाना पता चल गया था, लेकिन पुलिस ने युवती को रात करीब 3:30 बजे ‘कटोरी’ स्थान से बरामद किया और सुबह 11 बजे थाने बुलाया।

पीड़िता की बहन का आरोप है कि मेडिकल जांच में देरी की गई और युवती को अत्यधिक ब्लीडिंग और दर्द हो रहा था, जबकि पुलिसकर्मियों ने उसके कपड़े खुद ही बदल दिए। पीड़ित परिवार का सवाल है कि जिस स्कूटी का इस्तेमाल अपहरण में हुआ, वह पुलिस के पास है, फिर भी आरोपी क्यों नहीं पकड़ा गया। परिवार ने पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस इसे चोरी की स्कूटी बताकर मामले को छुपाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस का दावा है कि जल्दी ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मानक नगर इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने कहा कि अपहरण की जानकारी मिलते ही टीमों को लगा दिया गया था और युवती को बरामद कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़े : ब्वॉयफ्रेंड के साथ कार में थी गर्लफ्रेंड, कोयंबटूर एयरपोर्ट के पास अगवा कर बदमाशों ने युवती से किया गैंगरेप, तीनों गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें