हाथरस : ब्रेकरी और आइसक्रीम के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी, आग पर पाया काबू

हाथरस। शहर के बीचो बीच स्थित मथुरा रोड पर एक ब्रेकरी और आइसक्रीम के गोदाम में देर रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट है। कुछ ही पलों में आग ने ऊपरी मंजिल को अपनी लपटों में समेट लिया।

घटना के समय दुकान बंद थी, लेकिन आग की लपटें और धुआं उठता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, मगर आग इतनी तेज थी कि उसे काबू में नहीं किया जा सका।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ब्रेकरी में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

फायर कर्मियों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : अमेरिका और सहयोगियों को संयुक्त राष्ट्र से मिल सकता है गाजा पर शासन करने का अधिकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें