देवोत्थान एकादशी पर भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन

कक्षा छह से आठ तक जूनियर वर्ग और कक्षा नौ से ग्यारह तक सीनियर वर्ग के दो श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई.

बच्चों को संस्कारित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्कूलों में आयोजन किए जा रहे हैं, : अमित गोयल

भास्कर ब्यूरो

नई दिल्ली/ भारत विकास परिषद इन्द्रप्रस्थ विराट के तत्वावधान में बच्चों को भारत का समृद्ध इतिहास और संस्कृति के बारे में जागरूक करने के लिए ‘भारत को जानों’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पूर्वी दिल्ली के आई पी एक्सटेंशन के सैंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल में कक्षा -6 से 8 तक जूनियर वर्ग और कक्षा नौ से ग्यारह तक सीनियर वर्ग के दो श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई. ]
प्रतियोगिता में भारतीय इतिहास और संस्कृति से जुड़े प्रश्न पूछे गए. दोनों वर्गों में विद्यालय के लगभग 450 विद्यार्थी बड़े उत्साह से शामिल हुए.

कक्षा 7 की सुमैला तसनीम ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, देवज्ञा, श्राविका, हरिधान संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे. सीनियर वर्ग में कक्षा 10 के रिषिकेश प्रथम स्थान पर रहे, कक्षा 9 के प्रियांश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

भारत विकास परिषद के संयोजक अमित गोयल ने बताया कि परिषद द्वारा बच्चों को संस्कारित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विभिन्न स्कूलों में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं, जिससे बच्चे समृद्ध भारतीय संस्कृति एंव इतिहास से परिचित हो सकें. कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र जैन ने किया. ऐसे अनूठे कार्यक्रमों के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ पी एल राणा ने संस्था का आभार व्यक्त किया. आयोजन सफल बनाने में शिक्षिका राजश्री सहित संस्था की मन्नू जैन, नीरा गोयल, राजकुमार अग्रवाल एंव एस जयरमन ने सराहनीय प्रयास किया.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें