
Hathras : मुरसान क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण दहशत में हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों में सेंध लगाकर नकदी, ज्वेलरी और घरेलू सामान चोरी कर लिया।
पीड़ित मयंक अग्रवाल ने बताया कि उनके घर में भाई की शादी की तैयारियाँ चल रही थीं और नकदी व गहने घर में रखे थे। रविवार रात चोर ताला तोड़कर सारा सामान ले गए।
इसी तरह गुंजन ठेनुआ के जिम सेंटर से भी चोरों ने बैटरी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर लिए।
तीसरी वारदात में आगरा निवासी सुधीर के घर से नकदी और सामान चोरी हो गया।










