
Jaunpur : गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बकथरी गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान डांस करते समय एक युवक द्वारा अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो रविवार सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र द्वारा पोस्ट किया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने तत्काल जांच के आदेश दिए।
एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बकथरी गांव में लोगों से पूछताछ की। पुलिस वायरल वीडियो में नज़र आ रहे युवक की पहचान में जुट गई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान होते ही उसके खिलाफ अवैध असलहा रखने और सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग करने के आरोप में सख्त कार्रवाई की जाएगी।










