‘हमारे पास इतने इतने परमाणु बम, 150 बार तबाह हो जाएगी दुनिया’, ट्रंप का चौंकाने वाला दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जैसे चीन अमेरिका के लिए खतरा है, वैसे ही अमेरिका भी चीन के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक-दूसरे पर नजर रखते हैं और दुनिया में सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा अमेरिका और चीन के बीच है। हालांकि, ट्रंप ने टकराव की बजाय सहयोग की बात करते हुए कहा कि अगर दोनों देश साथ मिलकर काम करें, तो वैश्विक स्तर पर बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।

ट्रंप का यह बयान उस समय आया है जब अमेरिकी एजेंसियों ने चीन पर अमेरिका की बिजली और जल आपूर्ति प्रणाली में सेंध लगाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने चीन के तेजी से बढ़ते परमाणु हथियारों के जखीरे पर चिंता जताई और कहा कि आने वाले पांच साल में चीन इस मामले में रूस और अमेरिका के करीब पहुंच सकता है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से परमाणु हथियारों को घटाने यानी निरस्त्रीकरण पर बातचीत की है। उन्होंने कहा कि दुनिया में प्रतिस्पर्धा जारी रहनी चाहिए, लेकिन यह युद्ध या दुश्मनी में नहीं बदलनी चाहिए।

ट्रंप ने कहा, “हमारे पास सबसे ज़्यादा परमाणु हथियार हैं, रूस दूसरे नंबर पर है और चीन तीसरे पर, लेकिन वे बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि सभी देश परमाणु हथियारों की संख्या घटाने के लिए ठोस कदम उठाएं।” उन्होंने आगे कहा, “हमारे पास इतने परमाणु हथियार हैं कि हम इस धरती को 150 बार नष्ट कर सकते हैं। अगर अमेरिका, रूस और चीन मिलकर इस दिशा में कदम उठाते हैं, तो यह पूरी दुनिया के लिए एक मजबूत संदेश होगा।”

अपने हालिया परमाणु परीक्षण आदेश का बचाव करते हुए ट्रंप ने कहा कि “चीन और रूस भी अपने परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं, बस दुनिया को इसकी जानकारी नहीं है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें