
Tundla, Firozabad : एटा रोड स्थित निहालसिंह की पुलिया के निकट, एटा की ओर से आ रही रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, ऑटो चालक सहित एक वृद्ध महिला घायल हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल फिरोजाबाद भेजा है। वहीं, बस चालक व कंडक्टर दोनों बस छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
घटना सुबह 11 बजे हुई, जब टूंडला से सवारियां लेकर पचोखरा जा रहे ऑटो में एटा की ओर से आ रही बस ने साइड मार दी। ऑटो साइड लगने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, ऑटो चालक सुनील, निवासी महाराजपुर थाना नारखी, और उसमें बैठी 65 वर्षीय सफेदी देवी, निवासी भूतनगरिया थाना पचोखरा, घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए फिरोजाबाद के जिला अस्पताल भेजा। बस चालक और कंडक्टर घटना स्थल से बस छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर एफएच चौकी खड़ा कर दिया है और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है।










