
भोपाल : जल्द ही धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी पहली बार एक साथ मंच पर नजर आने वाले हैं। जया किशोरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद दोनों की जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर फिर से चर्चाएं तेज हो गई हैं।
दरअसल, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 7 से 16 नवंबर तक “सनातन हिंदू एकता पदयात्रा” शुरू करने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत दिल्ली से होगी और समापन वृंदावन में होगा। इस यात्रा का उद्देश्य सनातन संस्कृति, धर्म, प्रेम और राष्ट्रीय एकता का संदेश पूरे देश में फैलाना है। इस यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।
जया किशोरी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो साझा कर लोगों से अपील की कि वे इस पदयात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। धीरेंद्र शास्त्री ने भी इस वीडियो को रीपोस्ट किया।
गौरतलब है कि दोनों कथावाचकों के नाम पहले भी कई बार शादी की अफवाहों को लेकर जोड़े जा चुके हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में जब जया किशोरी से इस विषय में सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “इतनी बार नाम जुड़ चुका है कि अब तो हंसी आने लगती है। सच तो यह है कि हमारी केवल एक बार पांच मिनट की बातचीत हुई थी।”
उन्होंने यह भी कहा, “लोग कहते हैं हमारी जोड़ी अच्छी लगेगी, लेकिन यह सोच अपने घर तक रखें। सार्वजनिक रूप से ऐसे सवाल वाकई तकलीफदेह होते हैं।”










