
Hathras : चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव परसारा में एक नशे के आदी पति का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया जिसके बाद पति ने कमरे में जाकर पंखे से दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली l बीती रात परसारा निवासी 32 वर्षीय शशि कपूर पुत्र प्रताप सिंह का अपनी पत्नी से शराब पीकर झगड़ा हो गया नशे की हालत में शशि कपूर ने पहले तो अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर दी उसके बाद जब पत्नी घर से बाहर निकल गई उसी दौरान शशि कपूर ने अपने कमरे में जाकर पंखे पर दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
जब इसकी जानकारी घर वालों को हुई तो घर वालों इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही चंदपा कोतवाली प्रभारी श्याम सिंह और फॉरेंसिक टीम ने गांव पहुंचकर बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवा दिया मृतक के तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटा और एक बेटी है स्थानीय लोगों का कहना है मृतक शराब का आदी था आए दिन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ झगड़ा विवाद और मारपीट करता रहता था चंदपा कोतवाली प्रभारी श्याम सिंह का कहना है बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या का पता चल पाएगा










