
दाउदपुर (सारण)। नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन स्पेशल ट्रेन (02570) सोमवार सुबह एक बड़े हादसे से बाल-बाल बची। दाउदपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के एसी थ्री टियर कोच (बी-7) में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, रेलकर्मियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
चलते ट्रेन में दिखा धुआं
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 7:42 बजे जब ट्रेन दाउदपुर स्टेशन के पास से गुजर रही थी, तभी बी-7 कोच के पहिए से अचानक धुआं और चिंगारियां निकलने लगीं। गेटमैन 62 सी पर तैनात रेलकर्मी ने तत्काल स्टेशन मास्टर फिरोज खाना को सूचना दी, जिन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित कर ट्रेन को रोकने के निर्देश दिए।
रेलकर्मियों ने बुझाई आग
ट्रेन रुकते ही रेलकर्मियों ने फायर एक्सटिंग्विशर और पानी की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया। स्थानीय लोगों ने भी इसमें सहयोग किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पूरी तरह से काबू में आ गई। इस दौरान यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में रही।
समय रहते बची सैकड़ों यात्रियों की जान
आग बुझाने के बाद ट्रेन की तकनीकी जांच की गई। सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ट्रेन को सुबह 8:10 बजे दरभंगा के लिए रवाना किया गया। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर पेयजल और सहायता कर्मियों की व्यवस्था की गई।
जांच के आदेश जारी
रेल प्रशासन के अनुसार, प्रारंभिक जांच में ब्रेक बाइंडिंग या पहियों में घर्षण के कारण आग लगने की आशंका जताई गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित की गई है। अधिकारियों ने कहा कि समय पर दी गई सूचना और कर्मचारियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।
रेल प्रशासन ने दाउदपुर स्टेशन के कर्मियों की सजगता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की है, जिनकी वजह से सैकड़ों यात्रियों की जान बच सकी।














