
Mainpuri : मैनपुरी ज़िले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। वीडियो में कुछ दबंगों द्वारा एक युवक को खेत में ले जाकर बेरहमी से बेल्ट से पीटते हुए देखा जा सकता है। पूरी घटना के दौरान न किसी को कानून का खौफ था, न पुलिस का डर। युवक की मारपीट से हालत गंभीर बताई जा रही है उसके शरीर पर छोटों के निशान दबंग की बर्बरता बयां कर रहे हैं।
मामला भोगांव थाना क्षेत्र के नगला दीपा गांव का बताया जा रहा है। यहां यशवीर नामक युवक अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान गांव के ही कुछ दबंग युवक वहां पहुंचे और उसे जबरन वाहन में डालकर दूसरी जगह ले गए, जहां उसकी निर्ममता से पिटाई की गई है बताया जा रहा है कि यह विवाद पहले से चल रही रंजिश का परिणाम है।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल यशवीर को परिजनों ने सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पांच दिन तक इलाज चला। फिलहाल पीड़ित का इलाज मैनपुरी के पाठक अस्पताल में जारी है और उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। पीड़ित के पिता ने इस घटना की शिकायत भोगांव थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।
इस मामले पर सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा है और सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कानून का खौफ दबंगों से क्यों खत्म होता जा रहा है..?










