Etah : सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 504 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ

  • सदस्य राज्य महिला आयोग जिलाध्यक्ष बीजेपी, अधिकारियों ने दिया आशीर्वाद

Etah : जिला प्रशासन द्वारा डीएम प्रेमरंजन सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम जनपद में बड़े हर्षोल्लास एवं पारंपरिक वैदिक रीति-रिवाजों के साथ जीआईसी प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम कार्यक्रम में 489 हिन्दू, 15 मुस्लिम कुल 504 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़, जिलाध्यक्ष बीजेपी संदीप जैन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीओ डॉ0 नागेन्द्र नारायण मिश्र ने की

इस अवसर पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह, पीडी सुरेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार वशिष्ठ, सहित जनपद के समस्त जिलास्तरीय अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी,अधिशाषी अधिकारी गण नगरीय निकाय उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एक ही पंडाल में हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के विवाह संस्कार वैदिक मंत्रोच्चारण तथा “कबूल है-कबूल है” की रस्मों के साथ सम्पन्न हुए। यह दृश्य सामाजिक एकता एवं सौहार्द्र का प्रतीक रहा। आज आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिंदू जोड़े एवं मुस्लिम जोड़ो का विवाह उनके धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों एवं अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें उपहार प्रदान कर उनके सुखी, सम्पन्न एवं मंगलमय वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया ।

सदस्य राज्य महिला आयोग रेनू गौड़ ने कहा के सीएम की महत्वाकांक्षी योजना सामूहिक विवाह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।जिलाध्यक्ष बीजेपी संदीप जैन एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर रहे दंपतियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें