
Hathras : सादाबाद क्षेत्र के गांव दौहई निवासी शिव कुमार ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनका बेटा यादवेंद्र उर्फ बंटी आज बाइक से पशुओं की दवा लेने जा रहा था।
रास्ते में माता मंदिर के पास तीन बाइक सवारों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसके गले में रस्सी डालकर जान से मारने का प्रयास किया।
शिव कुमार का आरोप है कि उनके पुत्र को पिछले तीन-चार दिनों से उनके भाई सहित कुछ लोग मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है, मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।










