Bijnor : यातायात माह में मंडावर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्टंटबाज बुलट सवार दबोचे गए

Bijnor : थाना मंडावर पुलिस द्वारा थाने पर यातायात माह के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए दो अदद बुलट मोटरसाइकिलों को स्टंट करते हुए पकड़कर सीज किया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के निर्देशों के अनुपालन में मंडावर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान मंडावर पुलिस को दो मोडिफाइड बुलट मोटरसाइकिल चालक स्टंट करते हुए दिखाई दिए।
मंडावर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों मोटरसाइकिलों का चालान कर दिया।

बुलट मोटरसाइकिल HR 51 BE 8361 को चालक अनस पुत्र इजहार, निवासी ग्राम इनामपुरा थाना मंडावर, बिजनौर चला रहा था, जबकि बुलट मोटरसाइकिल CH 01 BW 6632 को चालक अब्दुल्लाह पुत्र अय्यूब, निवासी सेक्टर-29 बी, चंडीगढ़ द्वारा मंडावर-बिजनौर रोड पर स्टंट करते हुए और मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ते हुए रेस लगाई जा रही थी।

कार्रवाई करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सुमित राठी, उपनिरीक्षक मैन कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अश्वनी कुमार तथा कॉन्स्टेबल पंकज कुमार शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें