Hamirpur : सिर पर लोहे की रॉड मारकर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, बच्चे को उसी कमरे में बंद कर हुआ फरार

  • तीन वर्ष पहले दोनों ने किया था प्रेम विवाह

Hamirpur : मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया गांव में एक कोटेदार ने पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, दरिंदे ने अपने करीब डेढ़ वर्ष के बच्चे को उसी कमरे में बंद कर मौके से फरार हो गया। वहीं, घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई, मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कम्हरिया गांव निवासी कोटेदार मोइनुद्दीन का तीन वर्ष पहले प्रेम विवाह हुआ था। जिसके बाद पत्नी को नशे की लत की जानकारी हुई। शनिवार देर रात पत्नी रोशनी उम्र 27 से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। देखते ही देखते लड़ाई ने भयावह रूप ले लिया। गुस्से में आकर पति ने लोहे की रॉड से मार-मारकर पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

रात भर मृत मां को उठाता और बंद कमरे में फफक कर रोता रहा मासूम : जिस जगह आरोपित ने पत्नी की हत्या की, वहीं अपने करीब डेढ़ वर्ष के मासूम बच्चे को कमरे में बाहर से ताला लगाकर कैद करके भाग निकला। मासूम रात भर मृत मां को हिलाकर उठाता रहा। बंद कमरे में अकेले फफक-फफक कर रोता रहा। दरवाजा पीटता रहा। काली रात बीत गई, सुबह करीब 7 बजे बच्चे की रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला तो होश उड़ गए, तब जाकर घटना की जानकारी हुई। तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। हत्या की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई, मृतका के परिजनों में कोहराम मचा है।

ग्रामीणों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, फरार आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें