Etah : कोबरा सांप ने स्वास्थ्य शिविर में डाला रंग में भंग, चिकित्सक व मरीजों में हड़कंप

Aliganj, Etah : कस्बा व थाना क्षेत्र के नयागांव पीएचसी पर सीएम जन आरोग्य के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैंप का आयोजन किया गया था। तभी अचानक विभाग की टीम को एक कुर्सी के नीचे कोबरा सांप दिखाई दिया, जो आराम से बैठा हुआ था। कोबरा को देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने सर्प को वहां से भगाया।

बताते चलें कि पीएचसी नयागांव पर सीएम जन आरोग्य मेले का आयोजन हर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाता है। मेले में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और उपचार प्रदान किया जाता है। जैसे ही टीम पीएचसी पर पहुंची, वार्ड बॉय पुष्पेंद्र के बेटे ने देखा कि कुर्सी के नीचे से फुसफुसाने की आवाज आ रही है। जब टीम ने ध्यान दिया, तो कुर्सी के नीचे करीब 4 से 5 फीट लंबा कोबरा सांप बैठा हुआ था।

कोबरा सांप की सूचना मिलते ही ग्रामीण लोग इकट्ठा हो गए और मौके पर दहशत का माहौल बन गया। फार्मासिस्ट अजीत चतुर्वेदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर कोबरा सांप को वहां से भगाया। इसके बाद जन आरोग्य मेले का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. नीतू शाक्या, वाजिद अली, फार्मासिस्ट अजीत चतुर्वेदी, अजय कुमार, नूर अहमद आदि टीम के सदस्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें