Maharajganj : भारत-नेपाल सीमा पर अव्यवस्था चरम पर, निजी वाहनों की मनमानी से सुरक्षा पर संकट

Sonauli, Maharajganj : भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर लगातार लग रहे जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भीषण जाम के बीच पुलिस चौकी और कस्टम कार्यालय के सामने निजी टैक्सियाँ खुलेआम सवारियाँ भर रही हैं, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बावजूद सड़क पर टैक्सी चालकों की मनमानी रुक नहीं पा रही है। सरकार द्वारा स्पष्ट रूप से आदेश दिया गया है कि मुख्य मार्ग या सीमा क्षेत्र में कोई भी टैक्सी चालक सवारी नहीं भरेगा, परंतु यह आदेश कागज़ों तक ही सीमित दिखाई दे रहा है। सोनौली व्यापारियों का कहना है कि हर रोज इन टैक्सी चालकों से दुकानों के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर झगड़ा हो जाता है।

नेपाल से भी सवारियाँ ढो रहे हैं निजी वाहन

स्थिति को और चिंताजनक बनाने वाली बात यह है कि कई प्राइवेट वाहन चालक नेपाल के अंदर जाकर बिना रोक-टोक सवारियाँ भर रहे हैं। यह कार्य न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी गंभीर खतरा बन चुका है। नियमों के अनुसार, किसी भी निजी या टैक्सी वाहन को दूसरे देश की सीमा में प्रवेश कर सवारियाँ ढोने की अनुमति नहीं होती। इसके बावजूद सीमावर्ती इलाकों में यह प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। कई भारतीय टैक्सी चालकों का कहना है कि “नेपाल ट्रैफिक वालों को हम लोग महीना देते हैं, तो डर किस बात का।”

सुरक्षा एजेंसियाँ भी चिंतित

सुरक्षा एजेंसियों ने भी चेतावनी दी है कि ऐसे ढीले प्रबंधन से सीमा की सुरक्षा में गंभीर सेंध लग सकती है। जानकारी के अनुसार, कुछ असामाजिक और अराजक तत्व इन वाहनों का उपयोग करके नेपाल से भारत में संदिग्ध वस्तुएँ या अवैध सामान तक पहुँचा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि कई बार वाहनों में छिपाकर प्रतिबंधित सामग्री लाने की आशंका रहती है, जिससे सीमा पार अपराध और तस्करी की घटनाएँ बढ़ सकती हैं।

पुलिस प्रशासन ने कसी कमर

सोनौली कोतवाल अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि स्थिति को सुधारने के लिए कड़ी निगरानी और विशेष अभियान चलाया जाएगा। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि सड़क पर या सीमा के भीतर किसी भी वाहन को सवारी भरते पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाए। कस्टम और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि सीमा पार की हर गतिविधि पर सटीक नज़र रखी जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें