अमेठी के पर्वतपुर गांव में सड़क और नाली की बदहाल स्थिति से परेशान ग्रामीण

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की ग्राम पंचायत बघैयापुर के अंतर्गत आने वाला गांव पर्वतपुर इन दिनों बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से जूझ रहा है। गांव की मुख्य सड़क और नाली का निर्माण वर्षों से अधूरा पड़ा है, जिसके कारण ग्रामीणों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दौरान सड़क पर जलभराव की स्थिति बन जाती है। कीचड़ और गड्ढों से भरी सड़क पर लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। कई बार लोग फिसलकर घायल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक एम्बुलेंस इसी रास्ते पर फंस गई थी, जिसे गांव वालों की मदद से निकाला गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि इस सड़क और नाली का निर्माण पिछले दस सालों से नहीं हुआ है। कई बार ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों ने अब प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप की मांग की है ताकि सड़क और नाली का निर्माण कराया जा सके और भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें