एसओजी को मिली बड़ी कामयाबी, पांच लाख की अवैध शराब बरामद, कार चालक मौके से फरार

चम्पावत। जनपद चम्पावत के टनकपुर में एसओजी टीम नें नशा तस्करों के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही की है, जिसमे चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालत में मिली एक कार से 49 अवैध शराब की पेटी बरामद की गई है, बरामद की गई अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रू बतायी जा रही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार SOG प्रभारी उप निरीक्षक कमलेश भट्ट के नेतृत्व में एसऔजी टीम द्वारा औचक चेकिंग के दौरान आरएफसी गोदाम के सामने गली में संदिग्ध हालत में मिली वाहन संख्या UK03B 1097 वेगनार कार के अंदर से देसी और अंग्रेजी शराब की अवैध 49 पेटी बरामद की गई। वहीं कार्यवाही की भनक लगते ही कार चालक मौके से फरार हो गया।

एसऔजी टीम द्वारा कार के अंदर से 12 पेटी माल्टा क्वाटर टेट्रा पैक। 37 पेटी क्वाटर मैकडॉवल विस्की। बरामद की गई है। SOG द्वारा थाना टनकपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

कार्यवाही में उप निरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी SOG, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह रावत SIU,कांस्टेबल उमेश राज SOG, कांस्टेबल नासिर हुसैन SOG, कांस्टेबल सूरज कुमार SOG मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें