
कानपुर। मुस्लिम युवक के साथ लिव इन रिलेशन शिव में रह रही करके कई सालों से रह रही महिला की लाश कमरे में पड़ी मिली। उसकी हत्या कर लाश को कपड़े से ढक दिया गया था। मकान मालिक ने पांच दिन से कमरे का दरवाजा न खुला देखकर चेक किया तो अंदर से खूद बहकर दरवाजे तक आया था जिसके बाद घबराये मकान मालिक नेपार्षद को सूचना दी। पार्षद को सूचना दी। पार्षद ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। कमरे में बेड के नीचे महिला की लाश पड़ी थी, जिसे कपड़े से ढककर छिपाने की कोशिश की गई थी।
फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। महिला की पहचान भारती गौतम के रूप में हुई है। पड़ोसियों की माने तो आठ साल पहले एक मुस्लिम युवक से शादी की थी उसका नाम वाहिद था वह खुद को हिंदू बताता था और अपना नाम रोहित उर्फ दिलीप बताकर पहचान छिपाए हुए था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पड़ोसी विकास साहू ने बताया-कुछ दिन पहले उन्होंने रोहित से भारती के बारे में पूछा था। इस पर युवक ने कहा कि वो सो रही है। आज सुबह घर से तेज बदबू आने लगी और हम लोगों ने कमरे से खून बहता देखा तो इसकी जानकारी पार्षद को दी।क्षेत्रीय पार्षद विकास साहू ने बताया- आज मोहल्ले के कुछ लोगों ने घर के गेट के बाहर खून बहता देखा। इसके बाद उन्होंने मुझे सूचना दी। मैं तुरंत मौके पर पहुंचा और रायपुरवा पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। अंदर महिला का शव बेड के नीचे पड़ा मिला, पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। कमरे में मारपीट के दौरान संघर्ष के निशान भी मिले है जिससे प्रतीत हो रहा है दोनों में जमकर हाथापाई हुई थी।










