Hathras : जिलाधिकारी व एसपी ने सिकंदराराऊ की अस्थायी गौशाला का किया निरीक्षण

Hathras : जिलाधिकारी अतुल वत्स एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने नगर पालिका परिषद सिकंदराराऊ द्वारा संचालित पुराने तहसील प्रांगण स्थित अस्थायी गौशाला का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने गौ पूजन कर तिलक लगाया तथा गौवंश को गुड़-चना खिलाया।
उन्होंने कहा कि गौवंश सेवा मानवीय संवेदनशीलता का प्रतीक है, अतः सभी व्यवस्थाएं उत्तम होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने गौशाला में चारा-पानी, स्वच्छता व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बीमार, छोटे व कमजोर गौवंशों के लिए अलग से व्यवस्था की जाए।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए कि सभी गौवंशों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हरे चारे, भूसे, पानी, केयरटेकर की उपस्थिति और स्टॉक रजिस्टर की जानकारी ली।
डॉ. कैलाश चंद्र ने बताया कि गौशाला में लगभग 60 निराश्रित गौवंश हैं, जिनमें 08 नर और 52 मादा शामिल हैं।

गौशाला में 03 कमरे, 02 चरही, 01 पानी का हौज और 01 समरसेबल पंप संचालित है।
सभी गौवंशों की ईयर टैगिंग पूरी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि दो गौवंश सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे और एक कमजोर है, जिनका उपचार जारी है।
जिलाधिकारी ने एक नर गौवंश के पैर में फ्रैक्चर पाए जाने पर उसे मथुरा वेटरनरी अस्पताल भेजने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें