
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन में बड़ा हादसा टल गया, जब अंबाला के एक निजी स्कूल की बस अचानक ब्रेक फेल हो गई। यह बस नंदलाल गीता विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, अंबाला के छात्रों और स्टाफ को अश्वनी खड्ड स्थित मोहन हेरिटेज पार्क घुमाने ले जा रही थी। बस में कुल 50 लोग सवार थे।
हरठ गांव के पास अचानक बस की ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे मिट्टी के ढेर पर चढ़ा दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। टक्कर के बाद बस वहीं रुक गई, वरना खाई में गिरने से भारी जनहानि हो सकती थी।
सौभाग्य से किसी भी छात्र या स्टाफ को गंभीर चोट नहीं आई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसे से कुछ ही समय पहले स्कूल की एक अन्य बस भी उसी मार्ग से सुरक्षित गुजर चुकी थी।











