Kannauj : यात्री प्रतीक्षालय में अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी

मामले की छानबीन करती पुलिस

भास्कर ब्यूरो

  • शिनाख्त के बाद परिजन ले गए शव
  • कानूनी कार्रवाई से किया इनकार

Gursahaiganj, Kannauj : कस्बा के नंगा पूर्व मोड़ के सामने बने यात्री प्रतीक्षालय में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। शिनाख्त होने पर भाई को सूचना दी जो शव को ले गया।

फर्रुखाबाद जनपद के थाना कपिल के गांव निजामुद्दीन निवासी दिलशाद कस्बा के मोहल्ला किदवई नगर में स्थित एक बेकरी में काम करता है। उसका भाई शमशाद उम्र 50 वर्ष भी गुरसहायगंज में रह रहा है। शनिवार की सुबह नंगा पुरवा रोड के सामने बने नगर पालिका के यात्री प्रतीक्षालय में उसका शव जमीन पर पड़ा देखा तो लोगों ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। कस्बा चौकी प्रभारी दीपक चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। लोगों द्वारा मृतक किदवई नगर का बताए जाने पर सूचना भेजी गई। जानकारी पाकर मृतक का भाई दिलशाद मौके पर पहुंचा और उसने मृतक की शिनाख्त अपने भाई शमशाद के रूप में की।

यात्री प्रतीक्षालय में बनी बैठने की पटिया से गिरने से उसके सिर में चोट लगी जिससे मौके पर खून भी पड़ा था। चौकी प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था और लोगों से पैसे मांग कर खाने की व्यवस्था करता था रात में प्रतीक्षालय में ही लेटता था। कानूनी कार्रवाई से इनकार करने पर शव उसके भाई को सौंप दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें