Kannauj : बिजली का करंट लगने से किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Gursahaiganj, Kannauj : कस्बा के मोहल्ला विजय नगर निवासी 14 वर्षीय किशोर की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया।

कस्बा के मोहल्ला विजय नगर निवासी गुड्डू का 14 वर्षीय पुत्र बिलाल प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। घर में लगी जानवरों के लिए चारा काटने वाली मशीन का तार लगाते समय उसे तेज करंट लगा और वह तड़पने लगा। परिजन तत्काल उसे निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

अचानक हुई इस घटना से परिजनों में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के लिए कहा, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें