Kasganj : महिला राज्य आयोग अध्यक्ष ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

Kasganj : उत्तर प्रदेश महिला राज्य आयोग की अध्यक्ष ने दूसरे दिन शनिवार को सौं सैया जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों की कमी को जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश महिला राज्य आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान बीते दिवस जनपद कासगंज में पहुंची थीं, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। वहीं आज दूसरे दिन बबीता चौहान ने कासगंज के ममों स्थित सौं सैया जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में आए मरीजों से बातचीत की और मेला वार्ड में जाकर मरीजों को फल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन लगभग डेढ़ हजार मरीज ओपीडी में आते हैं, जिन्हें चिकित्सकों द्वारा उपचार प्रदान किया जाता है। साथ ही अस्पताल में महिलाओं के प्रसव और ऑपरेशन भी किए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में सुविधाओं की कोई कमी नहीं है, हालांकि चिकित्सकों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। इस संबंध में शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा और जल्द ही चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें