Kushinagar : रामकोला में हादसा टला, स्कूल वैन की भिड़ंत में बच्चे बाल-बाल बचे

भास्कर ब्यूरो

Ramkola, Kushinagar : नगर क्षेत्र में शनिवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो विद्यालयों की छात्रों से भरी स्कूल वैन आपस में टकरा गईं। हादसे मे आधा दर्जन छात्र आंशिक रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा जांच और प्रथमिक उपचार के बाद विद्यालय में पहुंचा दिया गया।

जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे आर.डी. इंटरनेशनल स्कूल धर्मसमधा की स्कूल वैन मैथिली रोड पर स्थित बलुआ से कुछ छात्रों को लेकर विद्यालय जाने के लिए रामकोला के तरफ जा रही थी। उसी समय चंद्रगुप्त मौर्य स्कूल की बस धनौजी के तरफ से रामकोला के तरफ आ रही थी ज्यों मथौली मोड़ पर पहुंचा। तभी मथौली रोड पर बलुआ के तरफ से आरही स्कूल वाहन आपस में भिड़ गए। दोनों स्कूल वाहनों के टक्कर में चन्द्रगुप्त मौर्य स्कूल के लगभग आधा दर्जन छात्र घायल हो गए। हादसे के बाद लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे तथा सभी बच्चों को तत्काल कप्तानगंज रोड स्थित कुशवाहा हॉस्पिटल (पीएनबी बैंक के सामने) ले जाया गया।

वहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी छात्रों को सुरक्षित विद्यालय भेज दिया गया। चंद्रगुप्त मौर्य स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेश कुशवाहा ने बताया कि दुर्घटना से बच्चे डर गए थे सभी बच्चों का चेकअप कराया गया है सिर्फ कक्षा 5 की छात्र कुमारी प्रज्ञा को हल्का खरोच लगा था जिसका इलाज हो गया है सभी बच्चे शिक्षा ग्रहण हेतु कक्षा में है।दोनों वाहनों को हल्का नुकसान हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें