वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ : आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, 7 श्रद्धालुओं की मौत, जानिए वजह

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी के शुभ अवसर पर भगदड़ की घटना में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इस दुखद हादसे में मरने वालों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कई लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि भारी भीड़ के कारण अचानक भगदड़ मच गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से गहरा सदमा पहुँचा है। इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदय विदारक है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।” उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों का इलाज सुनिश्चित करने और आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान की जाए। साथ ही, घटना की विस्तृत जांच कराई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

यह भी पढ़े : साबह, मेरी पत्नी न तलाक दे रही न साथ देने को तैयार…! सीओ सदर बोली- ‘कायदे में रहोगे तो सोचूंगी’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें