देवरिया : ऑपरेशन ‘प्रहार’ में श्रीरामपुर पुलिस की बड़ी सफलता, पाँच शराब तस्कर गिरफ्तार

देवरिया। जिले के बिहार बॉर्डर पर स्थित श्रीरामपुर थाना के नवागत थानाध्यक्ष डॉ महेन्द्र कुमार ने जब से कार्यभार संभाला है। उनके द्वारा शराब तस्करों पर लगातार कार्रवाइयां जारी हैं। शुक्रवार को पुलिस को एक बार फिर से भारी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग के दौरान प्रतापपुर इण्डियन पेट्रोल पम्प के पास से 02 लग्जरी वाहनों क्रमशः 1. मारुती ब्रेजा रजि0 नं0- यूपी 53 सीएल 0202 व 2. हुंडई क्रेटा से कुल 83 पेटी (कुल मात्रा 717.12 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब आफीसर च्वाईस, दो अदद फर्जी नम्बर प्लेट व 05 अदद मोबाईल फोन के साथ 05 अभियुक्तों को धर दबोचा।

श्रीरामपुर थानाध्यक्ष डॉ महेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान बिहार के सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव निवासी विकास कुमार यादव पुत्र नन्द किशोर चौधरी व रवि कुमार पुत्र स्व० रुदल, मैरवा थाना क्षेत्र के ही गुलरबागा निवासी धर्मवीर कुमार सिंह पुत्र रामनाथ, गुठनी थाना क्षेत्र के गड़ेरिया निवासी संदीप कुमार यादव पुत्र लल्लन यादव व बलिया जिला के उभाव थाना क्षेत्र के बिगह निवासी प्रदुम्न सिंह पुत्र मार्कण्डेय सिंह के रूप में हुई।

बरामद की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपए है।पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 317 (2), 341 ( 4), 61 (2) व 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय चालन कर दिया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष डॉ महेन्द्र कुमार सहित एसआई झीनेलाल पासवान, एसआई मनीष त्रिपाठी, एसआई राघवेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल कैलाश पटेल व संजय कुशवाहा, कांस्टेबल राहुल यादव,सत्यपाल,रामनिवास, अजय सिंह, अमृतेश सिंह शामिल रहे।थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़े : साबह, मेरी पत्नी न तलाक दे रही न साथ देने को तैयार…! सीओ सदर बोली- ‘कायदे में रहोगे तो सोचूंगी’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें