
सोनौली, महराजगंज। भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर पर शुक्रवार की शाम एक उज़्बेकिस्तान की महिला बिना वीज़ा के नेपाल जाने की कोशिश करते हुए पकड़ी गई। आव्रजन विभाग ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद आवश्यक कार्यवाही के लिए पुलिस को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम एक विदेशी महिला भारत से नेपाल जाने के लिए सोनौली स्थित आव्रजन कार्यालय पहुँची। डिपार्चर प्रक्रिया के दौरान जब अधिकारियों ने महिला से वीज़ा और अन्य वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत करने को कहा, तो वह कोई भी प्रमाण पत्र नहीं दिखा सकी।
इस पर आव्रजन अधिकारियों ने संदेह के आधार पर महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि महिला का नाम उमीदा जुरेवा, निवासी ताशकंद, उज़्बेकिस्तान है। जांच में उसके पास वैध वीज़ा न होने की पुष्टि होने पर अधिकारियों ने उसे सोनौली थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
इस मामले में सोनौली कोतवाल अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आव्रजन विभाग की तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। महिला के पास भारत या नेपाल में प्रवेश या निकास के लिए कोई वैध अनुमति नहीं मिली है।
सीमा सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, भारत-नेपाल सीमा पर विदेशी नागरिकों की आवाजाही को लेकर समय-समय पर इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं। आव्रजन विभाग और सीमा सुरक्षा एजेंसियाँ ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़े : साबह, मेरी पत्नी न तलाक दे रही न साथ देने को तैयार…! सीओ सदर बोली- ‘कायदे में रहोगे तो सोचूंगी’










