कन्नौज : सपा कार्यालय में सरदार पटेल जयंती पर कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण, देश की एकता के संकल्प का लिया प्रण

  • सरदार पटेल जैसी नेतृत्व क्षमता और दृढ़ इच्छाशक्ति आज के समय में दुर्लभ : विजय द्विवेदी

कन्नौज। तिर्वा रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा देश की एकता और अखंडता के प्रति समर्पण का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता विजय द्विवेदी ने कहा कि सरदार पटेल जैसी नेतृत्व क्षमता और दृढ़ इच्छाशक्ति आज के समय में बहुत ही दुर्लभ है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम के साथ-साथ देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। रियासतों के विलय से लेकर देश की अखंडता को बनाए रखने तक उनका योगदान अविस्मरणीय है। आज हमें उनके आदर्शों और देशभक्ति की भावना से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश कटियार ने की, जबकि संचालन विधानसभा अध्यक्ष कन्नौज पी.पी. सिंह ने किया।सभा में रजनीकांत यादव, अंशु पाल, विवेक पाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक भारद्वाज, सुनील दिवाकर, अर्चना, आनंद बाबू यादव, यशवीर यादव, राजेशपाल, कमलेश कटियार सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़े : ‘रवि किशन शुक्ला… गोली मार दूंगा..’ बिहार में भाजपा सांसद को मिली जान से मारने की धमकी…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें