
हापुड़। मेरठ में हाल ही में वायरल हुए भाजपा नेता के धमकाने और नाक रगड़ अपमानित कराने वाले प्रकरण के बाद अब हापुड़ में भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने जिले की कानून व्यवस्था और दबंगई पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
एक अखबार के जिला प्रभारी ने आरोप लगाया है कि अम्बेडकर तिराहे पर खुद को भाजपा नेता का भाई बताते हुए उनके साथ कई लोगों ने मिलकर मारपीट, गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी भी दी। जिसका सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया है, पुलिस ने फुटेज के आधार पर भाजपा नेता के भाई सहित 5-6 लोगों पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पैर पर चढ़ी कार, टोका तो बढ़ा विवाद
शिकायतकर्ता पत्रकार के अनुसार वे अम्बेडकर तिराहे पर खड़े थे, तभी एक कार उनके पैर पर चढ़ गई, इस पर उन्होंने कार चालक को टोका और कहा कि गाड़ी देख कर चला लिया करो। आरोप है कि इसके तुरंत बाद कार सवार युवक दिग्विजय त्यागी उर्फ नानू ने फोन मिलाने शुरू कर दिए और कुछ ही देर में 5- 6 लोग मौके पर पहुंच गए।
पीड़ित के मुताबिक बिना बात सुने ही इन युवकों ने उनसे विवाद किया और फिर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पीड़ित ने जब खुद को पत्रकार बताया, तो, आरोप है कि मारपीट करने वालों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी कि हम भाजपा सभासद के भाई हैं, तेरी पत्रकारिता निकाल देंगे।
वीडियो बनाने वाले युवक के साथ भी अभद्रता
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पीड़ित ने बताया कि मौके पर मौजूद एक कार सवार युवक मारपीट की वीडियो बनाने लगा। आरोप है कि हमलावरों ने उस युवक की भी गाड़ी रुकवाई, उससे मोबाइल छीना और वीडियो डिलीट कर दी।
सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद
स्थानीय दुकानों के सीसीटीवी कैमरों में यह घटना कैद हो गई है। फुटेज में कई लोग पत्रकार के साथ हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
थाने पहुंचा पीड़ित, मुकदमा दर्ज
मारपीट के बाद पीड़ित पत्रकार सीधे हापुड़ नगर कोतवाली पहुंचे और थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट को घटना की पूरी जानकारी दी। थाना प्रभारी ने तुरंत तहरीर लेकर जांच शुरू कराई और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की। इसके बाद पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त होते ही पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू कर दी। मौके के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया, जिसमें घटना का कुछ हिस्सा स्पष्ट दिखाई देता है। फुटेज और तहरीर के आधार पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हमलावरों की पहचान सुनिश्चित की जा चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। इस मामले में निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।
यह भी पढ़े : वृंदावन : बीड़ी व्यवसायी पिता को लगी गोली, फिर खुद के सिर में दागी गोली











