
वृंदावन/मथुरा। नगर के गौरानगर में शुक्रवार शाम को बीड़ी व्यवसायी सुरेश चंद्र और उनके बेटे के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान पिस्टल से गोली चलने से सुरेश की मौत हो गई। पिता की मौत देख नरेश ने भी पिस्टल से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सुरेश चंद्र का दिनेश ब्रांड की बीड़ी का व्यवसाय है। दिनेश उनके बेटे का नाम है। शुक्रवार शाम का वाकया है। दूसरे बेटे नरेश से किसी बात पर विवाद हो गया। बताया जाता है कि इसी दौरान पिस्टल से एक फायर हुआ। ये गोली सुरेश चंद्र के लग गई।उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता की मौत देख नरेश ने भी खुद के सिर में गोली मार ली। नरेश ने भी दम तोड़ दिया।
सीओ संदीप सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद में बीडृ़ी व्यवसायी सुरेश चंद्र और उनके बेटे नरेश की मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : हापुड़ : पत्रकार पर हमला करने वाले भाजपा नेता के भाई सहित 5-6 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज











