अखिलेश यादव ने भाजपा से पूछा सवाल- ‘अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप क्यों पीएम मोदी को किलर कह रहें?’

Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आचार्य नरेंद्र देव जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे समाजवादी विचारों से गहरा प्रभावित थे और समाजवादी आंदोलन के महान जनक हैं। 

अखिलेश यादव ने इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने दावा किया कि देश की खुशहाली का मार्ग समाजवादी आंदोलन से ही गुजरता है। भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “बीजेपी के लोग फर्जी ज्यादा बोलते हैं। उन्होंने कहा था- स्मार्ट सिटी बनाएंगे, आज बताओ क्या हालत है?” 

पूर्व मुख्यमंत्री ने रोजगार और किसानों की आय के मुद्दे पर भी सरकार को खरी-खरी सुनाई। उन्होंने पूछा, “2 करोड़ नौकरियां कहां हैं? किसान की आय दोगुनी कहां है?” 

अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री को ‘किलर’ कह रहे हैं।” उन्होंने मांग की कि भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर अमेरिका जैसा देश उनके प्रधानमंत्री को इस तरह क्यों कह रहा है। 

उन्होंने देश की स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को भी याद किया और कहा कि देश को एकजुट करने और रियासतों को समाप्त करने में उनका बड़ा हाथ था।

यह भी पढ़े : Bihar NDA Manifesto : NDA के संकल्प पत्र-2025 में बिहार का विकास, 5 साल में 1 करोड़ नौकरियां व 4 शहरों में मेट्रो

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें