निजामुद्दीन स्टेशन पर मोबाइल चोर रंगे हाथों गिरफ्तार

नई दिल्ली। आरपीएफ और एसएचओ जीआरपी निजामुद्दीन के निर्देशन में कांस्टेबल विनोद कुमार विनोद कुमार, मनीष तथा मंदीप जीआरपी की संयुक्त टीम ने द्वारा हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन गेट संख्या 02 के पास सर्कुलेटिंग एरिया में निगरानी के दौरान आवांछित व्यक्ति जो अलवर राजस्थान से सवारी छोड़ने आया था,का मोबाइल एक व्यक्ति द्वारा चोरी कर भागते हुए चोर-चोर की आवाज सुनने पर उस व्यक्ति को मोबाइल सहित पकड़ लिया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर टीओपीवी की टीम लगातार ऐसे अवांछित लोगों पर कड़ी नजर रखी हुई है। लिहाजा हर दो-चार दिन पर ऐसे कार्य में संलिप्त लोगों की धरपकड़ से स्टेशन पर चोरी की वारदातें कम हो रही है, जिसका यात्रियों ने भी सराहना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें