
गाजियाबाद। शासन के आदेश के अनुपालन एवं उच्च अधिकारियों के निर्देशन में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर थाना मसूरी पुलिस के तत्वावधान में एक ऐतिहासिक एवं भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा प्रातः 8:00 बजे थाना मसूरी परिसर से प्रारंभ होकर धौलाना मार्ग होते हुए गाजियाबाद सीमा तक निकाली गई।
इस अवसर पर ग्रामीण जोन के डीसीपी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ मसूरी के थाना प्रभारी अजय चौधरी जेल चौकी इंचार्ज, नाहल चौकी इंचार्ज, कस्बा चौकी इंचार्ज, गार्डन एन्क्लेव चौकी इंचार्ज, निगरावठी चौकी इंचार्ज, सहित पुलिस बल, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यालयों के विद्यार्थी एवं अध्यापकगण व वृद्धिजीवी वर्ग से जुड़े लोग उपस्थित रहे। पदयात्रा में आयशा पब्लिक स्कूल मसूरी के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने तिरंगे झंडे हाथों में लेकर एक भारत श्रेष्ठ भारत के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति से भर दिया।
सभी प्रतिभागियों ने सरदार पटेल की प्रेरणादायक गाथा को याद करते हुए भारत की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। एकता की मिसाल देखने लायक थी, हालांकि मसूरी पुलिस द्वारा किया गया यह आयोजन समाज में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और जन-जागरूकता फैलाने का एक उत्कृष्ट प्रयास रहा। थाना प्रभारी के नेतृत्व में समस्त पुलिसकर्मियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि लौहपुरुष सरदार पटेल के अदम्य साहस और राष्ट्र प्रेम से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
आज का दिन हम सबको याद दिलाता है कि भारत की शक्ति उसकी एकता और विविधता में निहित है।उन्होंने मसूरी टीम की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पदयात्रा पुलिस-जन सहयोग की भावना को मजबूत करने वाला कदम है। राष्ट्रीय एकता दिवस के इस अवसर पर पुलिस और जनता के बीच जुड़ाव का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला। पदयात्रा के दौरान पुलिस कर्मियों ने मार्ग सुरक्षा, अनुशासन और सहयोग का अद्भुत प्रदर्शन किया।
स्थानीय नागरिकों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और मसूरी पुलिस की इस पहल की जमकर प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत के जयघोष गूंजे और सभी ने लौहपुरुष सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़े : Bihar NDA Manifesto : NDA के संकल्प पत्र-2025 में बिहार का विकास, 5 साल में 1 करोड़ नौकरियां व 4 शहरों में मेट्रो











 
    
    