
पंजाब के बठिंडा में एक रहस्यमयी सड़क हादसे में दो इलेक्ट्रिक कारें (ईवी) खाई में पलट गईं। दोनों वाहन सड़क से नीचे गिरे हुए मिले, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि मौके पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। दोनों कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पाई गईं। यह घटना बठिंडा के बीड़ रोड पर हुई।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह बीड़ रोड पर दो ईवी कारें संदिग्ध परिस्थितियों में खाई में पलटी हुई देखी गईं। सूचना मिलते ही थाना केनाल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना केनाल के एसएचओ हरजीवन सिंह ने बताया कि वीरवार देर रात हादसे की सूचना प्राप्त हुई थी, लेकिन जब पुलिस पहुंची तो वहां कोई चालक या सवार नहीं मिला।
एसएचओ ने बताया कि दोनों गाड़ियां थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पलटी हुई थीं। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हादसे में कितने लोग सवार थे और वे कहां गए। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई गई है कि दोनों कारें तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुईं।











 
    
    