Bihar Election : पीएम मोदी पर ‘डांस’ वाले बयान पर भड़की भाजपा, EC से की राहुल गांधी के प्रचार पर रोक लगाने की मांग

Bihar Election : बिहार चुनाव के बीच भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पीएम मोदी पर ‘डांस’ वाले बयान को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए चुनाव आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, साथ ही बिहार चुनाव में उनके प्रचार पर रोक लगाने का भी आग्रह किया है।

भाजपा के निर्वाचन आयोग समन्वय विभाग के संयोजक बिंध्याचल राय ने तीन पृष्ठों का शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि राहुल गांधी के बयान ने न केवल चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है, बल्कि यह देश के प्रधानमंत्री के संवैधानिक पद की गरिमा का भी अपमान है। राय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के सकरा में चुनावी भाषण के दौरान कहा था, “अगर चुनाव से पहले मोदी से कहो तो वो वोट पाने के लिए नाचने लगेंगे।”

भाजपा ने इस बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद की अवमानना और व्यक्तिगत निंदा बताया है। पार्टी का कहना है कि ऐसे बयान न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं, बल्कि यह देश के सबसे बड़े संवैधानिक पद की गरिमा को भी चुनौती देते हैं। भाजपा ने चुनाव आयोग से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए राहुल गांधी पर चुनाव प्रचार से तुरंत रोक लगाने और बिना शर्त सार्वजनिक माफी की भी अपील की है।

आचार संहिता का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी को दूसरे दलों के नेताओं के खिलाफ सीधे-सीधे व्यक्तिगत आलोचना से बचना चाहिए। भाजपा का मानना है कि राहुल गांधी का यह बयान व्यक्तिगत निंदा की सीमा लांघ गया है और देश के शीर्ष पद की गरिमा का अपमान है। चुनाव आयोग से अपेक्षा है कि वह इस मामले में अविलंब आवश्यक कदम उठाए।

यह भी पढ़े : बिहार में बारिश ने RJD के साथ किया खेला! जब फंसे राहुल और इमरान प्रतापगढ़ी तो तेजस्वी ने फोन से किया संबोधित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें