लखनऊ : आशियाना में बाल और कपड़ा खींचकर महिला से लूटा मंगलसूत्र, लुटेरों ने बच्चे के सामने की वारदात

लखनऊ। राजधानी क्षेत्र में बाइकर्स गैंग एक बार फिर पुलिस की चौकसी को चुनौती दे रहे हैं। आशियाना क्षेत्र में मंगलवार रात मासूम बेटे के साथ बाजार से लौट रही महिला को लुटेरों ने निशाना बनाया।

बाल खींचकर महिला से लूटा मंगलसूत्र

एलपीएस स्कूल गेट नंबर-4 के पास बदमाशों ने महिला के बाल और टी-शर्ट खींचकर उसे गिराने की कोशिश की और फिर मंगलसूत्र लूट लिया। विरोध करने पर महिला को धक्का देकर लुटेरे बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, एलडीए कॉलोनी सेक्टर-आई निवासी सुमित मिश्रा केंद्रीय कर्मचारी हैं और दिल्ली में रहते हैं। उनकी पत्नी नेहा मिश्रा अपने छह वर्षीय बेटे के साथ आशियाना में रहती हैं। मंगलवार रात करीब 9:20 बजे नेहा बेटे को विशाल मेगामार्ट से खिलौना दिलाकर लौट रही थीं। रास्ते में पीछे से आए एक युवक ने अचानक उनके बाल और टी-शर्ट पकड़कर झटका दिया और मंगलसूत्र लूट लिया।

नेहा ने हिम्मत दिखाते हुए लुटेरे को पकड़ने के लिए दौड़ लगाई, लेकिन वह साथी के साथ बाइक पर सवार होकर अंधेरे में फरार हो गया। घटना से सहम गए बच्चे ने शोर मचाना शुरू कर दिया। नेहा किसी तरह उसे संभालते हुए घर पहुंचीं और पति को सूचना दी। इसके बाद उन्होंने डॉयल-112 पर कॉल किया।

सूचना पर चौकी प्रभारी बंगला बाजार जितेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। महिला ने बदमाशों का हुलिया बताया है। तहरीर के आधार पर गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आसपास के सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

इलाके में दहशत, महिलाओं में गुस्सा

वारदात के बाद कॉलोनी की महिलाओं में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि रात के समय क्षेत्र में पुलिस गश्त लगभग न के बराबर है, जिसके चलते बदमाश निडर होकर वारदात कर रहे हैं। महिलाओं ने मांग की है कि रात में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके।

यह भी पढ़े : बिहार में बारिश ने RJD के साथ किया खेला! जब फंसे राहुल और इमरान प्रतापगढ़ी तो तेजस्वी ने फोन से किया संबोधित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें