
हमीरपुर। तीन बाई चार के हमीरपुर में बिजली विभाग अपनी करनी कथनी को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहता है। गुरुवार को सुबह से लेकर रात तक भी बिजली विभाग का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। सप्लाई चालू होते ही उपभोक्ताओं के घरों के फ्रिज, पंखे, मोटर, बल्ब फुंकते रहे, ऐसा एक बार नहीं करीब तीन से चार बार हुआ। लोगों को पूरा दिन परेशानी झेलने के लिए मजबूर रहना पड़ा।
विवेक नगर में दीपक मिश्र, राजेश सिंह और उपेंद्र तिवारी ने बताया कि सुबह से रात तक इसी तरह की आंख मिचौली का खेल चलता रहा । लोगों ने बताया कि पूरा दिन पानी के लिए भी परेशान रहे, घर के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जल गए वो अलग। इस समस्या के निस्तारण के लिए जब बिजली विभाग के एसडीओ को फोन लगाया गया तो उठाया ही नहीं गया।
कहीं हाईवोल्टेज तो कहीं पसरा रहा अंधेरा
छोटे से हमीरपुर में बिजली विभाग का गुरुवार को कारनामा कुछ ऐसा रहा कि विवेक नगर में हाईवोल्टेज और रमेडी में कटौती के चलते पूरा दिन आंख मिचौली का खेल चलता रहा। मानवेंद्र, पंकज, मोनू और आनंद ने बताया कि शाम को जब पानी की सप्लाई दी गई तब लाइट कट गई जिसके चलते करीब सैकड़ों घरों में पानी की किल्लत से लोगों को जूझना पड़ा।
कई बार फोन मिलाने के बाद साहब से हो पाई बात
बिजली की समस्या को लेकर उपभोक्ता कभी पॉवर हाउस तो कभी एसडीओ साहब को फोन लगाते रहे लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका। शाम करीब चार बजे जब एसडीओ साहब से बात हुई तो उन्होंने बोल्टेज ठीक हो जाने का आश्वाशन दिया। इसके बाद जैसे ही लाइट की सप्लाई चालू गई लोगों के फ्रिज, पंखे, मोटर, बल्ब जैसे उपकरण धू धूकर जल गए। विवेक नगर के लोगों ने फोन करके पॉवर हाउस से बिजली को बंद करवाया। बमुश्किल रात 10 बजे के बाद समस्या को ठीक किया जा सका।
यह भी पढ़े : धर्मांतरण के खिलाफ जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बाइबिल के साथ महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार











 
    
    