
Hathras : हाथरस कोतवाली सादाबाद के गांव गोबरा में एक ढाई साल की मासूम बच्ची घर के ऊपर से जा रही 11 केवी हाइटेंशन विद्युत लाइन के करंट की चपेट में आकर झुलस गई। परिजनों ने उसे उपचार के लिए नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताते हैं कि बच्ची के हाथ-पैर बुरी तरह से झुलस गए हैं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गांव गोबरा (सिथरापुर) निवासी गणेश के मकान के ऊपर से बिजली की हाइटेंशन लाइन निकल रही है, जो कि काफी नीची है। गणेश की ढाई साल की मासूम बेटी दीवा घर की छत पर गई थी, तो इसी दौरान वह लाइन में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गई।
परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए नोएडा ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है। हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़े : गुजरात में पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, कहा- वो एकता के सूत्र थे











 
    
    