
मोकामा में जो कुछ हुआ है…उस पर अनंत सिंह का बयान आया!#Mokama pic.twitter.com/xsC1vPcYtq
— SOURAV RAJ (@souravreporter2) October 30, 2025
दुलारचंद यादव को कहा जाता था टाल का बेताज बादशाह
बता दें कि दुलारचंद यादव को टाल का बेताज बादशाह कहा जाता था. वे जन सुराज के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए वोट मांगने मोकामा गए थे. परिजनों ने उनकी हत्या का आरोप अनंत सिंह पर लगाया है, जबकि अनंत सिंह ने सूरजभान सिंह पर हत्या का आरोप मढ़ा है.मोकामा टाल में हुई गोलीबारी की घटना अत्यंत निंदनीय है। टाल के बेताज बादशाह कहे जाने वाले दुलारचंद यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, यह न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि लोकतंत्र के लिए भी एक काला अध्याय साबित होती है।
— The Thakur Force (@thethakurforce) October 30, 2025
दुलारचंद यादव जन सुराज उम्मीदवार… pic.twitter.com/wNazhCNxDG
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
मोकामा हत्याकांड पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में हिंसा की कोई जरूरत नहीं है. हम कभी हिंसा के पक्षधर नहीं रहे हैं. अभी आचार संहिता है, फिर भी चुनाव के दौरान कैसे कुछ लोग बंदूक गोली लेकर घूम रहे हैं? प्रधानमंत्री 30 साल पुरानी बाते करते हैं। 30 मिनट पहले क्या हुआ?तेजस्वी ने कहा कि आज ASI की सिवान में गला रेतकर हत्या हो गई. मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई, ये क्या है? प्रधानमंत्री को ये चीजे देखनी चाहिए. किन लोगों ने इन अपराधियों को संरक्षण दिया है? आचार संहिता में बंदूक लेकर घूमने को कौन सा राज कहा जाएगा?#BiharElection2025 पटना: मोकामा हत्याकांड पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "चुनाव में हिंसा की कोई जरूरत नहीं है। हम कभी हिंसा के पक्षधर नहीं रहे हैं। अभी आचार संहिता है, फिर भी चुनाव के दौरान कैसे कुछ लोग बंदूक गोली लेकर घूम रहे हैं? प्रधानमंत्री 30 साल पुरानी बाते करते हैं। 30… pic.twitter.com/4xILcSnn5O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2025
















 
    
    