
लखनऊ। हरदोई निवासी मन्ना लाल (54 वर्ष) का डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल, लखनऊ में सफल ऑपरेशन किया गया। यह सर्जरी अस्पताल में पहली बार ओपन स्प्लीनक्टॉमी (तिल्ली निकालने का ऑपरेशन) के रूप में की गई।
मन्ना लाल 11 अक्तूबर को डॉ. आनंद मिश्रा की ओपीडी में तेज दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे थे। उस समय उनकी हालत गंभीर थी। पेट के बाएं हिस्से में असहनीय दर्द, तेज़ बुखार, ब्लड शुगर लगभग 500 और सेप्टिसीमिया (रक्त संक्रमण) की स्थिति में थे।
डॉ. आनंद मिश्रा ने मरीज को तत्काल भर्ती कर इलाज शुरू किया। फिजिशियन की मदद से इंसुलिन के जरिए शुगर नियंत्रित किया गया और उनकी स्थिति स्थिर की गई। जांच में पाया गया कि मरीज की स्प्लीन (तिल्ली) में मल्टीपल एब्ससेस (फोड़े) और नेक्रोसिस (ऊतक सड़न) है, जिसके कारण दर्द और शुगर दोनों बढ़ रहे थे।
स्थिति को देखते हुए सभी आवश्यक जांचें पूरी कर सर्जरी का निर्णय लिया गया। आपातकालीन स्थिति की आशंका को देखते हुए ब्लड बैंक से भी मदद मांगी गई। अंततः 24 अक्तूबर 2025 को ओपन स्प्लीनक्टॉमी की गई, जो सफल रही। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. आनंद मिश्रा, डॉ. मोहम्मद आदिल, डॉ. सचिन, ओटी असिस्टेंट सुदेश कुमार और ऋतु सिंह शामिल थे। एनेस्थेटिक टीम में डॉ. एस.के. सिंह और डॉ. मोहम्मद क़ासिम ने अहम भूमिका निभाई। सर्जरी के बाद अब मरीज की हालत पूरी तरह स्थिर है। जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।













 
    
    