बच्चे ने अपहरण की कहानी रची तो वहीं तीन सहेलियों की गुमशुदगी ने पुलिस को किया परेशान, लेकिन हकीकत कुछ और….



मास्टरमाइंड मासूमों की शरारत से पुलिस परेशान

– छुट्टी के बाद घर पहुंचने में देरी हुई तो किडनैपिंग की दास्तां
– वैष्णोदेवी के दर्शन की चाहत लेकर तीन सहेलियां लापता हुईं

कानपुर। कच्ची उम्र में शातिरों जैसी प्लानिंग। नतीजे में सर्दी के मौसम में पुलिस पसीना-पसीना हो गई। स्क्रिप्ट अपनी उम्र के लिहाज से सटीक रची-बुनी थी, लेकिन कुछेक झोल था, इसलिए चंद घंटे में फर्जी वारदात की सच्चाई सामने थी। दस बरस के बच्चे ने स्कूल की छुट्टी के बाद खेलकूद के चक्कर में घर पहुंचने में देरी होने पर खुद के अपहरण की दास्तां सुनाकर शहर में सनसनी फैलाने की हरकत को बीते दिवस अंजाम दिया था। स्क्रिप्ट में साझेदार बनने से इंकार करने वाले दोस्त की गवाही और प्रिंसिपल के खौफ ने शरारती बच्चे को सच बोलने पर मजबूर किया तो खाकी वर्दी को राहत मिली। पुलिस को परेशान करने वाला दूसरा मामला भी दक्षिण शहर से जुड़ा है। स्कूल के लिए निकलीं तीन सहेलियां अचानक लापता हुई तो हड़कंप मच गया। प्रारंभिक तफ्तीश में लड़कियों को कानपुर रेलवे स्टेशन, फिर लखनऊ स्टेशन पर अकेले टहलते देखकर अनहोनी की आशंका खत्म हुई। स्कूल की सहपाठियों ने बताया कि, कई दिन से तीनों सहेलियां जम्मू-कश्मीर जाने का प्लान बना रही थीं।

टीवी सीरियल देखकर अपहरण की कहानी बुनी
गोविंदनगर में डीबीएस कॉलेज के पास कच्ची बस्ती निवासी ट्रक चालक जितेंद्र सिंह का दस वर्षीय बेटा कुणाल निरालानगर में चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल में पाचवीं क्लास का छात्र है। बुधवार को स्कूल की छुट्टी के बाद दोस्त के घर चला गया और खेलकूद में अपने घर पहुंचने का ख्याल नहीं आया। काफी देर बाद घर की याद आई तो देरी के कारण डांट के डर से किडनैपिंग की कहानी रचने का ख्याल आया। दोस्त को समझाया कि, वह उसकी मम्मी को फोन लगाकर कुणाल के अपहरण के बारे में बताए। समझदार मासूम ने ऐसा करने से इंकार किया तो कुणाल वहां से निकलकर किदवईनगर थाने के करीब दूध डेयरी के पास पहुंचा और एक वृद्धा से मोबाइल मांगकर अपने घर में खुद की किडनैपिंग की कहानी सुनकर परिजनों समेत पुलिस को परेशान कर दिया।

पुलिस-प्रिंसिपल की पूछताछ में कबूली सच्चाई
प्रारंभिक पूछताछ में कुणाल ने अपहरण में जैसी वैन बताई थी, वह स्कूल वैन निकली। साथ ही अपहरण के लिए बेहोश करने और होश आने में सिर्फ आधे घंटे की अवधि ने फर्जी कहानी का आधार तैयार कर दिया था। अगले दिन पुलिस और स्कूल के प्रिंसिपल ने कुणाल से सवाल-जवाब किए। छुट्टी के दौरान सीसीटीवी फुटेज में दोस्त साथ दिखा तो उसे बुलाते ही किडनैपिंग की फर्जी कहानी के पीछे खेलकूद में समय का ध्यान नहीं रहने की बात सामने आई तो कुणाल ने सच कबूल लिया। उसने बताया कि, मम्मी की डांट-मार का डर था, इसलिए कुछ सूझ नहीं रहा था। अचानक टीवी सीरियल में किडनैपिंग का सीन जेहन में आया तो अपने अपहरण की झूठी कहानी रचने के बाद सड़क से गुजर रहीं एक आंटी के मोबाइल से मम्मी को बताया कि, अपहरण हो गया था, होश आने पर वैन से कूदकर भागा हूं।

 माता के दर्शन के लिए मम्मियों को रूला गईं
कानपुर। मासूमों की हरकत से पुलिस को परेशान करने वाली दूसरी कहानी जूही के सूर्य नारायण स्कूल से शुरू हुई। यहां पढ़ने वाली तीन टीनएजर्स सहेलियां काफी दिनों से जम्मू-कश्मीर घूमने और वैष्णोदेवी माता के दर्शन की प्लानिंग बनाने में जुटी थीं। क्या मालूम था कि 12-13 वर्ष की बेटियां वाकई घर में बताए बगैर घूमने निकल जाएंगी। घर से स्कूल के लिए निकलीं, लेकिन पहुंची नहीं तो सूचना मिलते ही परिजन थाने पहुंच गए। तीन लड़कियों की गुमशुदगी ने पुलिस को परेशान किया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के जरिए मालूम हुआ कि, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचने के बाद तीनों लखनऊ पहुंची हैं।


बारादेवी के लौधौरा निवासी सीमा सिंह के मुताबिक, 12 वर्षीय बेटी कृतिका अपनी सहेली इशिका गुप्ता (12) तथा वैष्णवी सविता (13) के साथ सुबह आठ बजे सूर्य नारायण स्कूल के लिए रोजाना की तरह निकली थी, लेकिन स्कूल नहीं पहुंची तो किदवईनगर थाने में फरियाद लगाई थी। तीन टीनएजर्स लड़कियों की गुमशुदगी पर डीसीपी-दक्षिण दीपेंद्रनाथ चौधरी ने दक्षिण के सभी थानों की पुलिस के साथ सर्विलांस टीम को मुस्तैद किया। कुछेक घंटों की पड़ताल में तीनों सहेलियों की कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर फुटेज नजर आई। पड़ताल करने पर मालूम हुआ कि, कुशीनगर-पुणे एक्सप्रेस के जरिए लखनऊ की ओर रवाना हुई हैं। लखनऊ जीआरपी को सूचित किया गया तो आलमबाग स्टेशन पर तीनों सहेलियों की फुटेज नजर आई है। तीनों अकेले हैं, कोई पुरुष अथवा साथी मौजूद नहीं है। तीन लड़कियों में दो अपना मोबाइल लेकर गई हैं, लेकिन लखनऊ में स्विच-ऑफ होने के कारण फिलहाल लोकेशन ट्रेस होने में दिक्कत है। बरामदगी के लिए पुलिस टीम को लखनऊ रवाना किया गया है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें