Ghazipur : तेजस्वी यादव ही बनेगें बिहार के मुख्यमंत्री – अखिलेश यादव

  • नीतीश कुमार तो बिहार में दिखावटी दूल्हे हैं
  • समय आने पर भाजपा उन्हें सीएम नहीं बनायेगी
  • योगी जैसे कपड़े पहनने से कोई योगी नहीं हो जाता
    सपा मुखिया ने ईशोपुर के स्व.रामकरन दादा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
    बिहार चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर का खर्च कहां से आता

Saidpur, Ghazipur : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ शिवपाल यादव गाजीपुर पहुंचे। उनका हैलिकाप्टर ईशोपुर के रामकरन पीजी कालेज के ग्राउंड में उतरा। वहां से सपा मुखिया ने स्व रामकरन दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अखिलेश यादव सैदपुर के रामपुरमांझा में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे।

पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव में I.N.D.I.A ब्लॉक की जीत होने की बात कही। उन्होने कहा कि तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे और सपा उनके साथ है। नीतीश कुमार तो बिहार में सिर्फ दिखावटी दूल्हे हैं और समय आने पर भाजपा उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी ।शिवपाल यादव का बिहार चुनाव के स्टार प्रचारकों में नाम काटने पर उन्होने कहा कि हमारे पास सीमित संसाधन हैं।हम उनके लिए अलग से हैलीकॉप्टर का इंतजाम कहां से करते। चंदा तो आप लोग दे नहीं रहे हो। सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कोई योगी जैसे कपड़े पहनने से योगी नहीं हो जाता।योगी को मोह माया से दूर रहना चाहिए।

उनकी फिल्म भी फ्लॉप हो गई है, नहीं चली। अब सुना है कि वह फिल्म अमेरिका में दिखाई जाएगी। एसआईआर पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने एसआईआर को अलोकतांत्रिक बताया और कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिला हुआ है।एक भी बीएलओ पीडीए का नहीं है और पिछड़ा और मुस्लिम बीएलओ कहां हैं।अखिलेश यादव ने ट्रंप के बयान पर कहा कि उन्होंने भारत पर टैरिफ बढ़ा दिया और अब पीएम मोदी को किलर बता दिया है। बिहार के चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारकों की लिस्ट से चाचा का नाम गायब के सवाल पर उन्होंने सफाई दी कि किसी का नाम गायब नहीं है, मजाक के लहजे में बोले बताओ हेलिकॉप्टर का खर्च कहां से आता कोई चंदा भी नहीं देता।

इसके बाद सपा मुखिया वापस ईशोपुर गांव में स्व रमाककरन दादा के घर पहुंचे। वहां उनके पुत्र पूर्व एमएलसी विजय यादव और जय सिंह पप्पू के परिवार से मिले। इस मौके पर सांसद अफजाल अंसारी ,विधायक ओमप्रकाश सिंह, विधायक डा. विरेंद्र यादव,विधायक जैकिशन साहू,जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, सचिव शौर्या सिंह,संतोष यादव, राजेश कुशवाहा,पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव,पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव, एमएलसी आशुतोष सिन्हा,अरुण श्रीवास्तव,सत्या यादव, अभिषेक कुशवाहा पंकज,आजाद राय।

यह भी पढ़ें : Kannauj : सरदार पटेल जयंती को भव्यता से मनाने की तैयारी, मंत्री असीम अरुण ने की समीक्षा बैठक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें