Kannauj : बच्चों को दी गई जीरो एफआईआर की जानकारी

भास्कर ब्यूरो

  • यातायात के नियम भी बताएं

Gursahaiganj, Kannauj : कस्बा के मोहल्ला रामगंज स्थित एक विद्यालय में कोतवाल ने बच्चों को जागरुक करते हुए उन्हें जीरो एफआईआर और नई बीएनएस की धारा की जानकारी दी। वाहन चलाते समय किस प्रकार सावधानी रखें यह भी बताया गया।

मोहल्ला रामगंज स्थित आकाश एजुकेशन सेंटर में गुरुवार को बच्चों की पाठशाला में कोतवाल कपिल दुबे ने जीरो एफआईआर के बारे में उन्हें बताया। कहा की अब कहीं से भी पीड़ित अपनी एफआईआर कर सकता है। उन्होंने ई एफआईआर के बारे में भी जानकारी दी। बताया कि पुलिस से संबंधित समस्या के निराकरण के लिए यूपी 112 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं लेकिन झूठी शिकायत पर कार्रवाई भी होती है। आपराधिक कानून 2.0 के तहत लगाई गयी पाठशाला में नए कानून के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई।

महिला और बाल संरक्षण नए अपराध औद्योगिक और फोरेंसिक के संबंध में बताया गया। यातायात के नियम की जानकारी दी गई और बताया गया कि पहले जनसंख्या कम होने पर सड़कों पर वाहनों की संख्या कम होती थी इसलिए दुर्घटनाएं भी कम होती थी लेकिन जनसंख्या और वाहनों की संख्या बढ़ने से दुर्घटनाएं होने लगी है इसको देखते हुए अब दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट की आवश्यकता है इसलिए इसका प्रयोग करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें