Lucknow : मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि….. लौह पुरुष की जयंती भव्य तरीके से मनाने के लिए शपथ के साथ शासनादेश जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर, 2025 को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भव्यता के साथ मनाई जाएगी। इस आयोजन को गरिमापूर्वक करने के निर्देश समस्त सम्बन्धित विभागों के उच्चस्तरीय अधिकारियों, मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, समस्त पुलिस आयुक्त/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक को दिये गए हैं।


मुख्य सचिव,उत्तर प्रदेश शासन, एसपी गोयल द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर को हर वर्ष पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। यह स्वतन्त्र भारत के वास्तुकार के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को मान्यता देने और राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को सुनिश्चित करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने का दिन है।


निर्देश दिये गये है कि इस अवसर पर देश की एकता और अखण्डता के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करते समय निम्नलिखित शपथ ली जाए…..

“मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।”

जारी शासनादेश मे कहा गया है कि इस अवसर पर अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ निम्नलिखित कार्यक्रमों का भी आयोजन किये जाएं। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाए। राष्ट्रीय एक‌ता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए, जहां भी सम्भव हो, राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों या संरचनाओं और अन्य एजेन्सियों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया जाए। प्रातः 08 बजे प्राइमरी विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रभातफेरियों का आयोजन तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की रैलियों का आयोजन किया जाए। सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं व भाषण प्रतियोगिताएं, माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों आदि में आयोजित कराई जाएं। छात्रों द्वारा सरदार पटेल के जीवन पर आधारित नाटकों का मंचन भी किया जाए। सूचना विभाग एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से स्थानीय समारोह स्थल पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जाए।


पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय एकता के संदेश को फैलाने के लिए, समाज के सभी वर्गों के लोगों के सहयोग से उचित स्थानों पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन कराया जाए।कारागृहों में राष्ट्रीय एकता पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं। सरदार पटेल की जयन्ती को भव्यतापूर्वक मनाए जाने के लिए प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं।


जी०पी०ओ० पार्क स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण का आयोजन किया जाय। पुलिस, पी०ए०सी०, सेना एवं होमगार्ड के जवानों तथा सिविल डिफैन्स के लोगों को सम्मिलित करते हुए मार्च पास्ट का आयोजन किया जाय। उक्त अवसर पर समारोह की गरिमा के अनुरूप अन्य मर्यादित एवं प्रासगिक स्थानीय कार्यक्रमों/क्रियाकलापों को भी सम्मिलित किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर को मनाये जाने हेतु समस्त जिला अधिकारियों को उत्तर प्रदेश शासन, राष्ट्रीय एकीकरण विभाग द्वारा 29 मई 2025 को जारी शासनादेश के माध्यम से कार्यक्रम की समय सारिणी एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत की जा चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें